नमस्ते दोस्तों आज हम जानेगे (software engineer kese bane)सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने ?आज के समय में इतने प्रकार के इंजीनियरिंग के कोर्स होते हैं। आज के टाइम में टेक्नोलॉजी हर दिन बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है |
दिन प्रतिदिन कंप्यूटर और मोबाइल का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ रहा है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिमांड बढ़ रही है। ऐसा ही ये कोर्स है सॉफ्टवेयर इंजीनियर यह दो शब्दों से होकर बना है पहले सॉफ्टवेयर दूसरा इंजीनियरिंग | अगर आप भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इंजीनियरिंग का यह कोर्स कर सकते है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए कितनी फीस लगती है।यह सब हम इस पोस्ट में जानेगे तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े
Table of Contents
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्या है
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक प्रकार का कंप्यूटर कोर्स है जिसमे सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग डेवलपमेंट मेंटेंनिंग टेस्टिंग प्रोग्रामिंग आदि के बारे में सिखाया जाता है इसमें कई प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग होता है जैसे HTML, CSS, PHP, JavaScript, GoLang, R, Ruby, Python और C सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग बनने के लिए इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का नॉलेज होना चाहिए |
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम होता है कि जब एप्लीकेशन स्मार्टफोन या लैपटॉप में कोई भी दिक्कत आती है तो सॉफ्टवेयर की मदद से ठीक करता है जो भी नई एप्लीकेशन स्मार्टफोन या लैपटॉप के लिए बनाई जाती है तो उसके बारे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को उसकी सारी जानकारी होती है उसे सॉफ्टवेयर डेवलपर भी कहा जाता है।
एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको इन सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी होना जरुरी है क्योंकि इनके नॉलेज के बिना आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर नहीं बन सकते |
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग को क्यों चुनें?
आज के टाइम में टेक्नोलॉजी हर दिन बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है और दिन प्रतिदिन कंप्यूटर और मोबाइल का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ रहा है और उनके अंदर सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है
इंटरनेट के आने से पहले काफी सारे ऐसे काम थे जिनको करने में कई दिन लग जाते थे और अब वही सारे काम इंटरनेट के जरिए काफी जल्दी किया जा सकते हैं |
वैसे आज के टाइम में आपको हर किसी के पास स्मार्टफोन या लैपटॉप तो मिल ही जाएगा और इनमें सबसे ज्यादा सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है अगर आपके लैपटॉप या स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर नहीं होंगे तो आप कुछ भी नहीं कर सकते क्योंकि लैपटॉप और स्मार्टफोन को आप सॉफ्टवेयर के द्वारा ही चला सकते हैं
इसमें आप फोटो एडिटिंग एप वीडियो प्लेयर और भी बहुत सारे ऐसे काम अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप में सॉफ्टवेयर की मदद से कर सकते हैं |
आज के टाइम में बच्चे ऐसे हैं जो कि कंप्यूटर लैपटॉप या स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और उनमें से कुछ छात्रों का सपना होता है कि वह आने वाले टाइम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने।
कोर्स करने के बाद की नौकरी और सरकारी नौकरी के अवसर मिलते है।
कोर्स पूरा होने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेटाबेस, एप्लीकेशन डेवलपर वेब डिज़ाइनर और मल्टीमीडिया प्रोग्रामर,सॉफ़्टवेयर के रूप में प्राइवेट और सरकारी कंपनी में काम कर सकते है। आज के इस इंटनेट की दुनिया में सॉफ्टवेयर की जरूरत है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्वालिफिकेशन क्या चाहिए (Software Engineer Qualification)
अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको 12th साइंस स्ट्रीम से पास होना जरूरी है मतलब 12th में फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ्स होना चाहिए साथ ही अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए मिनिमम 60% मार्क्स होने चाहिए तभी आपका एडमिशन हो सकता है लेकिन बहुत सारे ऐसे भी कॉलेज हैं जहां 60% से कम मार्क्स पर भी एडमिशन मिल जाते है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर में एडमिशन कैसे मिलेगा(Software Engineer Admission)
एडमिशन लेने के लिए कुछ कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम लेते है। एंट्रेस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है तभी उन कॉलेज में एडमिशन मिलता है।यहाँ पर डिग्री डिप्लोमा और मास्टर डिग्री सभी के जानकारी इस प्रकार है
1.बैचलर डिग्री (B.Tech/B.E./BCA/B.Sc) में एडमिशन प्रक्रिया
- 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ पास होना जरुरी है। और न्यूनतम 50-60% अंकों की आवश्यकता होती है। कई
- इंजीनियरिंग कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) देना जरूरी होता है, जैसे:
- JEE Mains & JEE Advanced
2.BCA (Bachelor of Computer Applications) या B.Sc in Computer साइंस
- 12वीं Arts, Commerce, Science – सभी स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं कुछ कॉलेजों में गणित/कंप्यूटर साइंस अनिवार्य होता है
- कुछ कॉलेज मेरिट बेसिस पर एडमिशन देते हैं (12वीं के अंकों के आधार पर) और कुछ कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है।
3.डिप्लोमा कोर्स (Diploma in Computer Science / IT) में एडमिशन
- 10वीं या 12वीं पास छात्र एडमिशन ले सकते है।
- मेरिट बेसिस या राज्य स्तरीय पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम द्वारा
4.मास्टर डिग्री (M.Tech / MCA) में एडमिशन
M.Tech in Computer साइंस
- B.Tech/B.E. पास होना जरूरी है
- GATE एग्जाम पास करने से IITs, NITs और अन्य अच्छे कॉलेजों में एडमिशन मिल सकता है।
MCA (Master of Computer Applications)
- BCA, B.Sc (Computer Science), या B.Tech पास होना जरूरी है
- कुछ कॉलेजों में माथमैटिक्स जरूरी होता है
- कुछ कॉलेज अपने अलग एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य क्या होते हैं
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कई कार्य होते हैं जैसे यूजर्स की जरूरत के अनुसार प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कोडिंग करके सॉफ्टवेयर डेवलप करना,उसकी टेस्टिंग करना ,सॉफ्टवेयर मेंटेन करना ,कंप्यूटर लैपटॉप के सॉफ्टवेयर बनाना सॉफ्टवेयर का टेस्टिंग करना, एल्गोरिथम डिजाइनिंग और एनालिसिस करना ,मोबाइल ऐप बनाना, ऐप और परिणाम को डेवलप करने में आने वाले परेशानियों को सॉल्व करना आदि काम एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का होता है |
सॉफ्टवेयर इंजीनियर और भी कई काम होते है जैसे
- Collaboration & Communication
- Requirement Analysis
- Software Design
- Coding & Development
- Software Testing
- Debugging & Troubleshooting
- Software Maintenance
- Documentation & Reporting
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग महत्व क्या है
इस दुनिया में सभी कामों का कुछ न कुछ महत्त्व होता है ऐसे ही सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का भी महत्त्व है एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर किसी भी बड़े सॉफ्टवेयर को मैनेज करके उसके रखरखाव की जिम्मेदारी होती है। कॉस्ट मैनेजमेंट करने के लिए जिसके लिए सही प्रक्रिया को फॉलो करना बहुत जरूरी होता है |
सॉफ्टवेयर का डायनामिक नेचर हमेशा बदलता रहता है और उसमें समय के अनुसार अपडेट करने की आवश्यकता होती है जिसके लिए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जरूरत होती है
एडवांस्ड कोलिटी मैनेजमेंट के लिए भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जरूरत होती है आप भी यह कोर्स करके एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कौन-कौन सा कोर्स होता है
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कई प्रकार के कोर्स होते है जिसमे आप डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते है | जिसको करके आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं
बैचलर डिग्री कोर्स (Undergraduate Courses – 4 साल)
- B.Tech / B.E. in Computer Science & Engineering (CSE)
- B.Tech / B.E. in Information Technology (IT)
- B.Sc in Computer Science
- BCA (Bachelor of Computer Applications)
मास्टर डिग्री कोर्स (Postgraduate Courses – 2 साल)
- M.Tech in Computer Science & Engineering
- MCA (Master of Computer Applications)
- M.Sc in Computer साइंस
डिप्लोमा कोर्स (Diploma Courses – 1 से 3 साल)
अगर आप जल्दी से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में करियर बनाना चाहते हैं, तो ये डिप्लोमा कोर्स मददगार हो सकते हैं:
- Diploma in Computer Science & Engineering
- Diploma in Information Technology
- Diploma in Software Engineering
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कौन-कौन सा कोर्स करें तो आप इनमे से कोई भी कोर्स कर सकते है तो उसके लिए आपको उसका फॉर्म भरना होगा एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करके आपको कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में विषय (Subjects in Software Engineering)
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक व्यापक क्षेत्र है, जिसमें कंप्यूटर साइंस, प्रोग्रामिंग, डेटा मैनेजमेंट, एल्गोरिदम, और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे विषय शामिल होते हैं।
अगर आप B.Tech (CSE), BCA, MCA, या B.Sc (CS) कर रहे हैं, तो आपको निम्नलिखित विषय पढ़ने को मिलेंगे:
1. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और कोडिंग (Programming Languages & Coding)
- C, C++
- Java
- Python
- JavaScript
- PHP
- Swift / Kotlin (Mobile Development)
- SQL (Database Management)
2. डेटा स्ट्रक्चर्स और एल्गोरिदम (Data Structures & Algorithms – DSA)
- Arrays, Linked List
- Stack, Queue
- Trees, Graphs
- Sorting & Searching Algorithms
- Dynamic Programming
3. डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (Database Management System – DBMS)
- MySQL, PostgreSQL
- MongoDB (NoSQL Database)
- Relational Database Concepts
- Transactions & Indexing
4. ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating Systems – OS)
- Windows, Linux, MacOS
- Process Management
- Memory Management
- File System & Scheduling
5. कंप्यूटर नेटवर्किंग (Computer Networks – CN)
- OSI & TCP/IP Model
- Routing & Switching
- Network Security & Protocols (HTTP, FTP, DNS)
6. वेब डेवलपमेंट (Web Development)
- HTML, CSS, JavaScript
- React.js, Angular, Vue.js (Frontend Frameworks)
- Node.js, Django, Flask (Backend Development)
7. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और इंजीनियरिंग (Software Development & Engineering)
- Software Development Life Cycle (SDLC)
- Agile & Scrum Methodologies
- Software Testing & Debugging
8. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (AI & ML)
- Neural Networks & Deep Learning
- Natural Language Processing (NLP)
- AI Algorithms & Models
9. साइबर सिक्योरिटी और एथिकल हैकिंग (Cyber Security & Ethical Hacking)
- Cryptography & Network Security
- Penetration Testing
- Ethical Hacking Tools (Kali Linux, Metasploit)
10. क्लाउड कंप्यूटिंग और DevOps (Cloud Computing & DevOps)
- AWS, Google Cloud, Microsoft Azure
- Docker, Kubernetes
- Continuous Integration & Deployment (CI/CD)
11. मोबाइल ऐप डेवलपमेंट (Mobile App Development)
- Flutter, React Native
- Android (Java/Kotlin)
- iOS (Swift)
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स फीस? (software engineer Course Fees )
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कोई भी कोर्स करने में कोर्स के अनुसार फीस होती है आप कौन सा कोर्स करना चाहते है उस पर आधारित होता है जैसे कि बीसीए जो की 3 साल का कोर्स होता है उसकी फीस 50000 से लेकर 100000 तक होती है यह कॉलेज के आधार पर होता है कि कौन सा कॉलेज कितनी फीस लेता है।
अगर आप एंट्रेंस एग्जाम को पास कर अच्छे नंबर लाते हैं तो आपको सरकारी कॉलेज मिलेगा जिसकी फीस कम होती है वहीं अगर आप प्राइवेट कॉलेज से इनमें से कोई भी कोर्स करते हैं तो फीस कॉलेज अपनी सुविधा अनुसार लेता है |
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी कौन से है ? (software engineering Top College)
हमारे देश में कई सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज है। जिसमे आप एडमिशन ले सकते है कई कॉलेज ऐसे होते है जो प्लेसमेंट देते हैं और छात्रों को प्रैक्टिकल जानकारी देकर उन्हें एक सफल इंजीनियर बनाने का काम करते है। इन कॉलेज में डिग्री डिप्लोमा और मास्टर डिग्री की सुविधा उपलध है । ये ही कुछ कॉलेज की जानकारी इस प्रकार है :
- IIT, भोपाल
- आईआईटी इंदौर
- इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, देवी अहिल्या बाई, DAVV
- यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि
- IITDM, जबलपुर
- आईआईटी बैंगलोर
- एसआरएम यूनिवर्सिटी
- आईआईटी हैदराबाद
- आईआईटी दिल्ली
- वेल्स विश्वविद्यालय – वेल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड स्टडीज
- शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुरी
- समुंद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ मैरीटाइम स्टडीज, पुणे
- इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स इंडिया, कोलकाता
सॉफ्टवेयर इंजीनियर सैलरी (Software Engineering Salary)
- भारत में एक फ्रेशर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी ₹4 – ₹12 लाख प्रति वर्ष होती है।
- अच्छी कंपनियों (Google, Amazon, Microsoft) में यह ₹10 – ₹50 लाख तक हो सकती है।
- 5-10 साल के अनुभव के बाद, ₹30 लाख – ₹1 करोड़ तक की सैलरी मिल सकती है।
- विदेशों में (अमेरिका, कनाडा) ₹80 लाख – ₹2 करोड़ तक की कमाई संभव है।
- अगर आप बेहतरीन स्किल्स सीखते हैं और अच्छी कंपनियों में जॉब पाते हैं, तो आपकी सैलरी बहुत तेजी से बढ़ सकती है!
निष्कर्ष (Software Engineering)
इस पोस्ट में हमने software engineering पर पुरी जानकारी आपको दी है। तकनीक में रुचि है, नई चीजें सीखने का जुनून है, और एक स्थिर, उच्च वेतन वाली तथा रचनात्मक नौकरी चाहिए, तो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक बेहतरीन करियर विकल्प है। यह क्षेत्र आपको तकनीकी विशेषज्ञता के साथ-साथ व्यक्तिगत और पेशेवर विकास के अवसर भी प्रदान करता है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए B.Tech, B.E., BCA या MCA जैसी डिग्रियाँ सबसे अच्छे विकल्प हैं। यदि आप जल्दी से इंडस्ट्री में आना चाहते हैं, तो डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी फायदेमंद हो सकते हैं। साथ ही, खुद से प्रोग्रामिंग और टेक्नोलॉजी सीखना भी आवश्यक है।
अगर आप B.Tech/B.E. करना चाहते हैं, तो IITs, NITs, और IIITs सबसे बेहतरीन विकल्प हैं।
उम्मीद है आप को इस पोस्ट में पूरी जानकारी मिली होगी जो अभ्यर्थी software engineering करना चाहते है उन तक ये पोस्ट पहुंचे इसलिए इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे |
FAQs (software engineering)
1.सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्या होता है ?
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक प्रकार का कंप्यूटर कोर्स है जिसमे सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग डेवलपमेंट मेंटेंनिंग टेस्टिंग प्रोग्रामिंग आदि के बारे में सिखाया जाता है इसमें कई प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग होता है जैसे HTML, CSS, PHP, JavaScript, GoLang, R, Ruby, Python और C सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग बनने के लिए इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का नॉलेज होना चाहिए |
2.सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए क्या योग्यता चाहिए ?
अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको 12th साइंस स्ट्रीम से पास होना जरूरी है मतलब 12th में फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ्स होना चाहिए |
3.सॉफ्टवेयर इंजीनियर पूरा करने में कितना समय लगता है ?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर में डिग्री और डिप्लोमा की अवधि अलग अलग होती है यदि आप ग्रेजुएशन करना चाहते है करना चाहते है तो वह 4 साल का होता है |
4.सॉफ्टवेयर इंजीनिय कोर्स करने में कितनी फीस लगेगी?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कोई भी कोर्स करने में कोर्स के अनुसार फीस होती है आप कौन सा कोर्स करना चाहते है उस पर आधारित होता है जैसे कि BCA जो की 3 साल का कोर्स होता है उसकी फीस 50000 से लेकर 100000 तक होती है यह कॉलेज के आधार पर होता है कि कौन सा कॉलेज कितनी फीस लेता है।